जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित पनागर के ग्राम रैपुरा में आज उस वक्त चीख-पुकार मच गई, जब विद्युत पोल शिफ्टिंग कर रहे कर्मचारी उदितराज परस्ते को करंट लग गया. करंट लगने के कारण उदित राज तारों के बीच फंसकर दस मिनट तक छटपटाता ही रहा. साथी कर्मचारियों व स्थानीय लोगों ने किसी तरह कर्मचारी को पोल से उतारकर मेडिकल अस्पताल पहुंचाया. जहां पर घायल कर्मचारी की हालत को देखते हुए भरती कर लिया है. अस्पताल में कर्मचारी की हालत अत्यंत गंभीर बनी हुई है.
खबर है कि पनागर के रैपुरा गांव में विद्युत पोल शिफ्टिंग का काम चल रहा है. आज मून लाइटिंग कंपनी का क र्मचारी उदितराज परस्ते पोल शिफ्टिंग के लिए बिजली के कनेक्शन को काटने के लिए खंभे में चढ़ा था. काम करते वक्त अचानक लाइन में करंट दौड़ गया, जिसके चलते लाइन में फैले करंट की चपेट में आकर उदित राज फंस गया. तारों के बीच फंसा कर्मचारी तड़पने लगा, जिसे देख साथी कर्मचारियों में चीखपुकार मच गई. शोर सुनकर आसपास के लोग भी पहुंच गए,
जिन्होने उदित राज को लकड़ी की मदद से बचाने की कोशिश की, इस बीच कुछ कर्मचारियों ने जाकर लाइन काट दी. इसके बाद उदित राज को निकालकर तत्काल स्थानीय अस्पताल पहुंचाया. जहां पर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद मेडिकल अस्पताल रेफर किया गया. मेडिकल अस्पताल में उदित राज परस्ते की हालत गंभीर बनी हुई है. खबर मिलते ही पनागर थाना पुलिस भी मौके पर पहुंच गई, जिन्होने बिजली विभाग के अधिकारियों व कंपनी के अधिकारियों से पूछताछ कर जांच शुरु कर दी है.
