एसडी शर्मा के ब्राह्मण फेडरेशन का अध्यक्ष बनने पर स्वागत का दौर

 


जयपुर|ऑल इंडिया ब्राह्मण फेडरेशन के हाल ही कुरुक्षेत्र में संपन्न राष्ट्रीय कार्यकारिणी के निर्वाचन में राजस्थान के प्रतिनिधि एवं देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष रहे एसडी शर्मा के राष्ट्रीय अध्यक्ष निर्वाचित होने के बाद राजस्थान पहुंचने पर राज्य के ब्राह्मण प्रतिनिधियों ने उनका स्वागत करते हुए विश्वास जताया है कि उनके नेतृत्व में ब्राह्मण फेडरेशन की गतिविधियों का प्रभावी संचालन होगा और ब्राह्मण समाज के हितों के संरक्षण का अभियान बेहतर ढंग से आगे बढ़ेगा l ब्राह्मण फेडरेशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष के जयपुर पहुंचने के बाद राजस्थान के सभी जिलों से ब्राह्मण महासभा के प्रतिनिधि जयपुर पहुंच रहे हैं और अध्यक्ष पंडित एसडी शर्मा का स्वागत एवं अभिनंदन का कार्यक्रम नियमित रूप से चल रहा है l

ब्राह्मण महासभा की प्रदेश कार्यकारिणी और विभिन्न जिलों के पदाधिकारी द्वारा स्वागत एवं अभिनंदन से अभिभूत पंडित शर्मा ने सभी को विश्वास दिलाया कि वे ब्राह्मण समाज के हित संरक्षण एवं समाजजनों को राहत के लिए अपनी ओर से पूर्ण प्रयास करेंगे l उन्होंने कहा कि देश के ब्राह्मण फेडरेशन प्रतिनिधियों ने उन्हें बड़ी जिम्मेदारी दी है और वह सभी के विश्वास पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करेंगे l इससे पूर्व पंडित शर्मा के जयपुर पहुंचने पर ढोल व बैंड बाजे के साथ उनका भव्य स्वागत किया गया और निवास पर ले जाया गया l इस दौरान ब्राह्मण महासभा संगठन के प्रदेश पदाधिकारी एवं प्रदेश प्रतिनिधि मौजूद रहे l
ध्यान रहे पंडित एचडी शर्मा चार दशक से अधिक समय से समाज सेवा गतिविधियों एवं ब्राह्मण समाज संगठन से जुड़े हुए हैं तथा अन्य जनहित कल्याणकारी कार्यक्रमों में भी उनकी प्रभावी भूमिका रही है l वे राजस्थान देवस्थान बोर्ड के अध्यक्ष का दायित्व भी निर्वहन कर चुके हैं और देश व राजस्थान के दिग्गज ब्राह्मण नेताओं में उनका नाम अग्रणी माना जाता है l ब्राह्मण फेडरेशन देश के ब्राह्मण समाज के राज्य संगठनों का अग्रणी राष्ट्रीय संगठन है और देश भर के प्रतिनिधि इसका राष्ट्रीय अध्यक्ष चुनते हैं l पंडित शर्मा को देश भर से समाज प्रतिनिधियों का समर्थन मिला और वह अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं l

Post a Comment

Previous Post Next Post