जबलपुर. शहर की यातायात व्यवस्था को दुरुस्त और सुचारु बनाने के लिए नगर निगम ने मंगलवार को फिर अतिक्रमण विरोधी मुहिम चलाई. निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार के निर्देश पर चली इस कार्रवाई में शहरभर के कई इलाकों में सड़कों और सार्वजनिक स्थलों से अस्थायी अतिक्रमण हटाए गए. इस दौरान सड़कों पर यातायात में बाधा उत्पन्न कर रहे ठेले, टपरे, टीन शेड और रखी सामग्रियां भी निगम टीम ने जब्त कर लीं.
अतिक्रमण प्रभारी मनीष तड़से और सहायक अतिक्रमण निरोधक अधिकारी अखिलेश सिंह भदौरिया के नेतृत्व में निगम की टीम ने सुबह से ही अभियान शुरू किया. कार्रवाई का दायरा गोलबाजार, सुहागन आभूषण भंडार के समीप गेट नंबर 4, मदन महल, महानद्दा, सिविक सेंटर, मालवीय चौक, तीनपत्ती और महाराजपुर तक रहा. टीम ने सड़कों के किनारे लगाए गए ठेले और टपरे हटवाए तथा जगह-जगह फैले अस्थायी ढांचों को ध्वस्त किया.
गढ़ा क्षेत्र में मछली मार्केट के आसपास लगे टीन शेड्स भी हटाए गए, जो लंबे समय से रास्ता घेरकर यातायात में बाधक बने हुए थे. वहीं गौरीघाट क्षेत्र में उमाघाट को खाली कराया गया, जहां लोगों ने अस्थायी कब्जा कर रखा था. निगम की टीम ने मौके पर लोगों को चेतावनी दी कि दोबारा अतिक्रमण करने पर चालानी कार्रवाई की जाएगी.
निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि यातायात को सुचारु बनाए रखने और नागरिकों की सुविधा के लिए यह अभियान लगातार जारी रहेगा. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण जहां सड़कें संकरी हो जाती हैं, वहीं आमजन और आपातकालीन सेवाओं को भी परेशानी होती है. शहर को स्वच्छ, सुरक्षित और अवरोध-मुक्त बनाना निगम की प्राथमिकता है.
कार्रवाई के दौरान दल प्रभारी जोसेफ प्रवीण, अभिषेक समुद्रे, बृज किशोर तिवारी, अंकित पारस, वीरेन्द्र मिश्रा सहित निगम के अन्य कर्मचारी मौके पर मौजूद रहे. पूरी कार्रवाई पुलिस बल की मौजूदगी में शांतिपूर्वक संपन्न हुई.
नगर निगम अधिकारियों ने बताया कि आगामी दिनों में अन्य भीड़भाड़ वाले क्षेत्रों — विशेषकर बस स्टैंड, हनुमानताल, अधारताल और गोरखपुर — में भी इसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी. निगम का उद्देश्य केवल अतिक्रमण हटाना नहीं, बल्कि नागरिकों में जागरूकता बढ़ाना भी है ताकि वे सार्वजनिक स्थलों पर कब्जा न करें.
निगम की इस कार्यवाही को लेकर नागरिकों ने संतोष जताया. कई लोगों ने कहा कि अगर अभियान नियमित चलता रहा, तो शहर में यातायात व्यवस्था बेहतर होगी और पैदल चलने वालों को भी राहत मिलेगी.
