आने वाले पखवाड़े में सभी प्रमुख मार्गों पर पेंचवर्क कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा

 


जबलपुर. नगर निगम द्वारा शहर की सड़कों को सुगम और सुरक्षित बनाने के लिए पैंचवर्क के कार्यों में तेजी लाई गई है. बारिश के दौरान क्षतिग्रस्त हुई सड़कों की मरम्मत लगातार की जा रही है.

निगमायुक्त रामप्रकाश अहिरवार ने बताया कि शहर की सभी प्रमुख एवं उपमार्गीय सड़कों पर डामरीकरण एवं पैंचवर्क का कार्य तेज़ी से कराया जा रहा है. उन्होंने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य नागरिकों को बेहतर यातायात सुविधा और सुरक्षित आवागमन उपलब्ध कराना है.

 आज कई क्षेत्रों में मशीनरी और संसाधनों का उपयोग कर सड़कों की मरम्मत की गई. जिन इलाकों में आज पैंचवर्क कराया गया, उनमें कलेक्टर बंगला रोड, साइंस कॉलेज के पास, महाकौशल कॉलेज रोड, पीडब्ल्यूडी ऑफिस रोड, सीएमएम रोड, तथा अन्य संभागों के मार्ग शामिल हैं.

निगमायुक्त ने बताया कि सभी संभागीय अभियंताओं को निर्देश दिए गए हैं कि जिन सड़कों पर गड्ढे या क्षतिग्रस्त हिस्से हैं, वहां प्राथमिकता के आधार पर मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा किया जाए. इस कार्य के लिए हॉट मिक्स प्लांट से निरंतर डामर की आपूर्ति कराई जा रही है ताकि कार्य में किसी प्रकार की देरी न हो.

महापौर अन्नू ने कहा कि मानसून के बाद शहर की सड़कों को दुरुस्त करना निगम की प्राथमिकता है. उन्होंने कहा कि नागरिकों की सुविधा के लिए हर संभाग में टीम गठित की गई है, जो पैंचवर्क कार्यों की निगरानी कर रही है. इसके साथ ही लोककर्म विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि जिन सड़कों पर अधिक आवागमन होता है, वहां रात में भी कार्य जारी रखा जाए ताकि यातायात बाधित न हो.

निगमायुक्त ने कहा कि नागरिकों से भी अपेक्षा है कि वे सड़कों की स्थिति की सूचना संबंधित संभागीय अभियंताओं या नगर निगम के हेल्पलाइन पर दें ताकि मरम्मत दल तुरंत मौके पर पहुंच सके.

उन्होंने बताया कि पैंचवर्क कार्यों के परिणामस्वरूप शहर के कई हिस्सों में लोगों को राहत मिलने लगी है. पहले जहां गड्ढों के कारण यातायात में परेशानी होती थी, वहीं अब सड़कें फिर से सुगम हो रही हैं.

निगम प्रशासन ने आश्वासन दिया है कि आने वाले पखवाड़े में सभी प्रमुख मार्गों पर पेंचवर्क कार्य पूर्ण कर लिया जाएगा, जिससे आगामी त्योहारों के दौरान नागरिकों को निर्बाध यातायात सुविधा मिलेगी.

Post a Comment

Previous Post Next Post