जबलपुर में सराफा कारोबारियों पर हमला कर जेवरात से भरे तीन बैग लूटे, दुकान बंद जा रहे पिता-पुत्र पर 6 नकाबपोशों ने कट्टा अड़ाया


 जबलपुर। एमपी के जबलपुर स्थित पनागर क्षेत्र में सराफा कारोबारी पिता-पुत्र पर 6 नकाबपोश बदमाशों ने उस वक्त हमला कर दिया। जब वे दुकान बंद कर घर जा रहे थे। बदमाशों ने कट्टा अड़ाकर दोनों पर चाकू से हमला कर सिर पर कट्टा मार दिया। शोर सुनकर आसपास के लोग आ गए, जिसपर हमलावर भाग निकले। घटना की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए। जिन्होने घायलों को अस्पताल पहुंचाकर हमलावरों की तलाश शुरु कर दी है। 

                                  बताया गया है कि सराफा व्यापारी सुनील सोनी अपने बेटे संभव के साथ मेन रोड पर स्थित दुकान बंद कर रात 8.40 बजे के लभग स्कूटी से अपने घर जाने के लिए निकले। जब वे रोड के किनारे गली में घुसे, तभी नकाबपोश बदमाशों ने उन पर हमला कर दिया। दुकान संचालक ने लुटेरों का विरोध किया तो एक नकाबपोश ने उनके सिर पर कट्टा मार दिया। फिर पिता-पुत्र पर चाकू से हमला किया गया। दोनों को लहूलुहान हालत में छोड़कर बदमाश जेवरातों से भरे बैग लेकर फरार हो गए। शोर सुनकर आसपास के लोग एकत्र हो गए, देखा तो सराफा कारोबारी पिता व पुत्र खून से लथपथ रहे। लूट की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने घायलों को इलाज के लिए जबलपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। इधर सूचना मिलते ही पनागर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगालना शुरू कर दिया है।
बिना नंबर की 3 बाइक पर आए बदमाश-
सराफा कारोबारी सुनील सोनी की मेन रोड पर भूरा ज्वेलर्स के नाम से दुकान है। मंगलवार रात वे अपने बेटे संभव सोनी के साथ स्कूटी में सवार होकर घर जयप्रकाश नगर जा रहे थे। अचानक बिना नंबर की 3 बाइक पर सवार होकर कुछ लोग उनके नजदीक पहुंच गए। उन्होंने पिता-पुत्र को रोकते हुए उन पर कट्टा तान दिया। बदमाशों ने दोनों पर हमला कर दिया। उनके पास रखे तीनों बैग में सोने-चांदी के जेवरात थे, इन्हें लूटकर बदमाश भाग निकले। घायल हालत में दोनों पिता-पुत्र सुनील और संभव ने बदमाशों को रोकने का भरसक प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो पाए।
नकाबपोश बदमाश रास्ते में ही खड़े रहे-
पुलिस को पूछताछ में लोगों ने बताया कि 4 से 5 लोग 3 बाइक लेकर खड़े हुए हैं। वे आधे घंटे तक खड़े भी रहे। लेकिन वे समझ नहीं पाए कि किस इरादे से ये मोटर साइकल सवार खड़े हैं। तभी अचानक सुनील सोनी की बचाओ-बचाओ आवाज आई। तब देखा कि वे बदमाश कट्टे की बट से उन पर हमला कर रहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post