खाद्य विभाग की दबिश में जैनम फूड प्रोडक्ट्स में मची अफरातफरी, फ्राइम्स को पैरों से कुचल रहे थे, लाइसेंस निरस्त

 

जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित ग्राम बघौड़ा में फ्राइम्स बनाने वाली फैक्टरी में उस वक्त भगदड़ मच गई, जब खाद्य विभाग की टीम ने दबिश दी. अधिकारियों ने देखा कि कर्मचारियों द्वारा फ्राइम्स को पैरों से कुचला जा रहा है. इस मामले के उजागर होने पर नाराजगी जाहिर की. जांच में सीसीटीवी फुटेज में नियमों का उल्लंघन मिलने पर फैक्ट्री का लाइसेंस तत्काल निरस्त कर फुटेज जब्त किए गए हैं. जिन्हें आगे की कार्रवाई के लिए कलेक्टर को भेजा गया है.

बताया गया है कि पनागर तहसील के ग्राम बघौड़ा में जैनम फूड प्रोडक्ट्स की फैक्ट्री है. जहां खाने-पीने की सामग्री बनाई जाती है. आज दोपहर फैक्ट्री में कर्मचारी फ्राइम्स को पैरों से कुचल रहा था. स्थानीय लोगों की सूचना पर खाद्य विभाग की टीम ने छापा मारा और फैक्ट्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई की. खाद्य अधिकारी देवेंद्र कुमार दुबे ने बताया कि इस फैक्ट्री में फ्राइम्स को खुले में सुखाया जा रहा था. जबकि इन्हें ऐसी जगह सुखाया जाना चाहिएए जहां धूल न उड़ती हो. जांच के दौरान यह भी सामने आया कि कर्मचारी पैरों से ही फ्राइम्स को मिलाने का काम कर रहे थे. उन्होंने बताया कि जिस स्थान पर फ्राइम्स सुखाए जा रहे थे, वहां धूल उड़ रही थी. आसपास आवारा कुत्ते भी घूमते नजर आए. कई बार फ्राइम्स पर चलने की स्थिति भी देखी गई, जो स्वास्थ्य के लिहाज से बेहद हानिकारक है.

Post a Comment

Previous Post Next Post