विहिप-बजरंग दल ने निकाली शौर्य यात्रा, मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र के सामने लगाए जय श्रीराम के नारे

 

जबलपुर. एमपी के जबलपुर में आज विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शहर में शौर्य यात्रा निकालकर संगठन की ताकत दिखाई . दोपहर करीब 1 बजे गोहलपुर क्षेत्र से शौर्य यात्रा की शुरुआत की गई. शाम 5 बजे तक यह यात्रा चली और यहीं पर आकर समाप्त की गई. यात्रा शहर के मछली मार्केट, मिलौनीगंज, कोतवाली होते हुए अलग-अलग क्षेत्रों से गुजरी. गोहलपुर लेमा गार्डन में यात्रा समाप्त होना थाए लेकिन इसी रूट से वापस यात्रा को लाया गया.

बताया गया है कि बजरंग दल के राष्ट्रीय संयोजक किशन प्रजापत सहित कई हिंदूवादी नेता शामिल हुए. शौर्य यात्रा को लेकर पुलिस-प्रशासन ने भी तैयारी कर रखी थी. जगह-जगह पुलिस बल तैनात रहा. हाईकोर्ट से केस जीतने के बाद विहिप-बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने शौर्य यात्रा निकाली. शौर्य यात्रा जैसे ही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र पहुंची तो वैसे ही बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने जय श्रीराम के जय घोष करना शुरू कर दिया. हालांकि मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात रही.

बीते साल भी जब दमोह नाका से विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल शौर्य यात्रा निकाल रहे थेए उस दौरान पुलिस ने यह कहते हुए रोक दिया था कि जिला प्रशासन ने अनुमति नहीं ली गई है. काफी देर तक हंगामा हुआए आखिरकार यात्रा का रूट बदला गया. हिंदू संगठन गोहलपुर से मोती नाला, मस्जिद मार्केट के रास्ते आगे बढऩा चाह रहे थे.  इस साल भी विहिप और बजरंग दल ने 4 दिसंबर को शौर्य यात्रा निकालने का निर्णय लिया था. जिस पर जिला प्रशासन ने रोक लगा दी थी. लिहाजा विहिप के विभाग संयोजक ने शौर्य यात्रा निकाले जाने को लेकर 11 दिसंबर को हाईकोर्ट में याचिका दायर की जिस पर 18 दिसंबर को सुनवाई करते हुए फैसला रिजर्व रखा. 22 दिसंबर को कोर्ट ने यात्रा को लेकर सशर्त अनुमति प्रदान की, जिसके बाद गोहलपुर से शौर्य यात्रा निकाली जा रही है.

Post a Comment

Previous Post Next Post