जबलपुर. एमपी के जबलपुर स्थित अधारताल क्षेत्र में एक युवक को निर्वस्त्र कर बेरहमी से पीटा गया, इसके बाद उक्त वीडियों को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया गया. वीडियो में नजर आ रहा है कि चार से पांच बदमाशों द्वारा युवक को बेरहमी से पीटा जा रहा है. हालांकि पुलिस का कहना है कि अभी तक इस संबंध में कोई शिकायत नहीं आई है.
खबर है कि यह वीडियो निक्की ठाकुर 81 नाम की इंस्टाग्राम आईडी से पोस्ट किया गया था. इस वीडियो को उसने अपने स्टोरी में भी साझा किया था. वीडियो पर कमेंट्स में लिखा देखा गया लाला गैंग अधारताल, पीयूष लाला गैंग हाउसिंग बोर्ड. निक्की ठाकुर की इंस्टाग्राम प्रोफाइल प्राइवेट है, लेकिन बायो में लिखा है , तुम क्या सोचते हो घेर लोगे हमको चार लोगों की टोली में, हम तुम्हारी.....एक गोली में. प्रोफाइल तस्वीर में शराब की बॉटल, दो मोबाइल फोन और दो बड़े चाकू भी दिखाई दे रहे हैं.
इस मामले में अधारताल टीआई प्रवीण कुमार कमरे का कहना है कि वीडियो उनके संज्ञान में आया है. यह निक्की ठाकुर की आईडी से पोस्ट किया गया था. फिलहाल यह पुष्टि नहीं हो पाई है कि यह वीडियो अधारताल का है या आसपास के किसी अन्य थाना क्षेत्र का. अभी तक कोई शिकायतकर्ता सामने नहीं आया है. जांच जारी है. वहीं गोरखपुर थाना प्रभारी नितिन कमल ने कहा कि वीडियो जिस आईडी से वायरल हुआ, वह निक्की ठाकुर की है. वह कभी आधारताल और कभी गोरखपुर में रहता है. लगभग 10 दिन पहले ही चाकूबाजी के मामले में उस पर मामला दर्ज किया गया था. आरोपी अभी फरार है. वीडियो की पुष्टि की जा रही है कि इसमें दिख रहे लोग कौन हैं.
हालांकि पुलिस की जांच में सामने आया है कि जिस इंस्टाग्राम आईडी से युवक की पिटाई का वीडियो अपलोड किया गया, उस निक्की ठाकुर के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई मामले दर्ज हैं. 26 दिसंबर 2025 को प्रदीप साहू नाम के व्यक्ति ने अधारताल थाने में निक्की ठाकुर और उसके कुछ साथियों के खिलाफ मारपीट, तोडफ़ोड़ और घर में सूअरमार बम फेंकने की एफआईआर दर्ज कराई है. प्रदीप साहू ने बताया कि पिछले 4-5 दिनों में उनके और उनके परिवार के साथ 3 से 4 घटनाएं हो चुकी हैं. प्रदीप के अनुसार पहले उनके भांजे के साथ पैसे की वसूली को लेकर मारपीट की गई. जब पैसे नहीं दिए गए तो घर के सामने खड़ी गाड़ी में तोडफ़ोड़ की गई. इसके दो दिन बाद उनके घर पर सूअरमार बम से हमला किया गया. इन घटनाओं को लेकर पहले भांजे और फिर उन्होंने आधारताल थाने में शिकायत दर्ज कराई. इस मामले में आधारताल पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
