12 दिन चली भीषण जंग के बाद अब ईरान खुद मान रहा है कि उसके परमाणु ठिकानों को भारी नुकसान झेलना पड़ा है।
इस्माइल बाघई ने कहा, “हमलों में काफी तबाही हुई है, लेकिन हम डिटेल्स साझा नहीं करेंगे।”ट्रम्प ने चेतावनी दी है- “अगर ईरान फिर न्यूक्लियर बना, तो दोबारा हमला करेंगे।”
ईरान ने भी हार नहीं मानी। उसने अपने वैज्ञानिकों के बलिदान को याद कर 'न्यूक्लियर प्रोग्राम जारी रखने' का एलान कर दिया।
तेहरान में जश्न का माहौल और नेतन्याहू की 'ऐतिहासिक जीत' की घोषणा—इस टकराव का राजनीतिक और सैन्य असर आने वाले महीनों तक दिखेगा।
Tags
national
